सभी राशन की दुकानों पर आज से राशन वितरण

गौतबुद्धनगर  जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. के नेतृत्व में राशन की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग के माध्यम से राशन किया जा रहा है वितरण। कोविड-19 वैश्विक महामारी से जनसामान्य को सुरक्षित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. के नेतृत्व में जिले के अधिकारी गण विभिन्न स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित कर रहे हैं।



इस क्रम में जनपद की सभी राशन की दुकानों पर आज से राशन वितरण किया जा रहा है। राशन की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग एवं सैनिटाइजेशन का पालन सुनिश्चित करते हुए राशन वितरण किया जा रहा है। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को सुरक्षित रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से डीएम के निर्देशन में अधिकारीगण अपने अपने क्षेत्र में राशन वितरण करा रहे हैं। जिला पूर्ति अधिकारी राज नारायण यादव के द्वारा भंगेल एवं ग्रेटर नोएडा के क्षेत्र का भ्रमण करते हुए राशन की दुकानों पर यह कार्य मानकों के अनुसार संपन्न कराया जा रहा है। अधिकारियों के द्वारा अपने भ्रमण के दौरान  राशन विक्रेताओं को  आवश्यक दिशा निर्देश भी  प्रदान किए जा रहे हैं। सभी नागरिकों को इसके लिए जागरूक भी किया जा रहा है।