नोएडा :- पुलिस मुठभेड के उपरांत थाना फेस 2 नोएडा पुलिस द्वारा अवैध नशीले पदार्थ का कारोबार करने वाले दो तस्करो द्वारा पुलिस पर जानलेवा फायर करने वाले अभियुक्तो मे से एक अभियुक्त गिरफ्तार, , कब्जे से 01 किलो 100 ग्राम चरस, 500 ग्राम गांजा, 01 पिस्टल की मैगजीन , 03 कारतूस जिन्दा 32 बोर , 01 स्विफ्ट कार यूपी 16 वाई 5717 बरामद-
15.04.2020 को गन्दा नाला भंगेल पर मारुति स्विफ्ट कार से आ रहे नशीले पदार्थ का कारोबार करने वाले तस्करो को पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास किया, कार मे मौजूद एक बदमाश द्वारा पुलिस पर जान से मारने की नियत से पिस्टल से फायर कर भागने लगे जिससे पुलिस टीम बाल-बाल बची पुलिस टीम द्वारा बदमाशो का पीछा कर एक अभियुक्त रुपेश उर्फ चुडियल पुत्र राम दास भाटी निवासी ग्राम भूडा थाना सै0 39 नोएडा को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तो के कब्जे से 01 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा, 01 पिस्टल की मैगजीन, 03 कारतूस जिन्दा 32 बोर, तस्करी मे प्रयुक्त मारुति कार स्विफ्ट यूपी 16 वाई 5717 बरामद। अभि0 के विरूद्ध थाना फेस-2 पर मु0अ0स0 247/2020 धारा 307 (पुलिस मुठभेड)/34 भादवि, 248/202 धारा 25 आम्र्स एक्ट, मु0अ0स0 249/2020 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत पंजीकृत किया गया हैं ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण: रुपेश उर्फ चुडियल पुत्र राम दास भाटी नि0 ग्राम भूडा थाना सै0 39 नोएडा गौतमबुद्धनगर
*फरार अभियुक्त का विवरणः* धर्मवीर उर्फ डेविड नि0 सरालपुर थाना सै0 39 नोएडा गौतमबुद्धनगर*पंजीकृत अभियोग-*
1. मु0अ0स0 247/2020 धारा 307/34 भादवि थाना फेस 2 नोएडा गौतमबुद्धनगर
2. मु0अ0सं0 248/2020 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना फेस 2 नोएडा गौतमबुद्धनगर।
3. मु0अ0सं0 249ध्2020 धारा 8ध्20 एनडीपीएस एक्ट थाना फेस 2 गौतमबुद्धनगर।
*आपराधिक इतिहास-1. मु0अ0स0 434/2011 धारा 364/323/504/506/34 भादवि थाना फेस 2 नोएडा ।
2. मु0अ0स0 603/2013 धारा 353/332/504/506/420 भादवि व 60/63 आबकारी अधि0 थाना सेक्टर 39 नोएडा।
3. मु0अ0स0 942/2013 धारा 379/411 भादवि थाना सै0 39 गौतमबुद्धनगर।
4. मु0अ0स0 1036/2013 धारा भादवि थाना सै0 39 नोएडा गौतमबुद्धनगर।
5. मु0अ0स0 1066/2013 धारा 392 भादवि थाना सै0 39 नोएडा गौतमबुद्धनगर।
6. मु0अ0स0 1100/2013 धारा 457/380 भादवि थाना सै0 39 नोएडा गौतमबुद्धनगर।
7. मु0अ0स0 1114/2013 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना सै0 39 नोएडा गौतमबुद्धनगर।
8. मु0अ0स0 386/2014 धारा 2ध्3 गैंगेस्टर एक्ट थाना सै0 39 नोएडा गौतमबुद्धनगर।
9. मु0अ0स0 803/2014 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना सै0 39 नोएडा गौतमबुद्धनगर।
10. मु0अ0स0 595/2014 धारा 147/148/307 भादवि थाना सै0 39 नोएडा गौतमबुद्धनगर।
11. मु0अ0स0 54/2018 धारा 307 भादवि थाना सै0 39 नोएडा गौतमबुद्धनगर।
12. मु0अ0स0 61/2018 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना सै0 39 नोएडा गौतमबुद्धनगर।
बरामदगी का विवरण-1. 01 किलो 100 ग्राम चरस बरामद 2. 500 ग्राम गांजा बरामद 3. पिस्टल की 01 मैगजीन व 03 कारतूस जिन्दा 32 बोर 4. मारुति कार स्विफ्ट यूपी 16 वाई 5717
___________________________________________
कोरोना वायरस के संबंध में लाॅकडाउन का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही
1. जनपद में धारा 144 सीआरपीसी के उल्लंघन में धारा 188 भा0द0वि0 के तहत कुल 02 अभियोग पंजीकृत व 05 अभियुक्त गिरफ्तार (2). 548 वाहनों को चेक किया गया।,3.* 149 वाहनों का चालान व 09 वाहन सीज किये गये।,4. आकस्मिक सेवाओं के 10 वाहनों का परमिट किया गया।5. 200 चेकिंग बिन्दुओ पर 24 घंटे बैरियर लगाकर पुलिस द्वारा चेकिंग की