नोएडा ( फेस वार्ता): उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल नोएडा ईकाई द्वारा इस समय बेजुबानों को सहारा देने के लिए एक ठोस क़दम उठाया गया है । प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन ने कहा कि करोना बीमारी के कारण गली में घूमते हुए बेसहारा गाय में कुत्तों के लिए खाने की व्यवस्था को नहीं हो पा रही है
इसी के मद्देनज़र उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल द्वारा नोएडा ही गली गली में जाकर कुत्तों व गायों को खाने की व्यवस्था की जाएगी । आज उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के सदस्यों के द्वारा बरोला सराय रोड पर , सैक्टर 100 हाजीपुर में बेज़ुबान जानवरों को आज खाना खिलाया गया ।आज मुख्य रूप से प्रदेश चेयरमैन ललित गुप्ता प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन प्रदेश महामंत्री प्रवीन गर्ग नोएडा नगर अध्यक्ष दीपक गर्ग उपस्थित रहे ।