नोएडा: ट्विटर के माध्यम से सूचना प्राप्त होने पर नोएडा
मेरे दादा जी को दिल की गम्भीर बीमारी है जिनकी दवा दिल्ली से जाती है जो खत्म हो गयी है। लाॅकाडउन के कारण उन्हे बहराइच नही पंहुचा पा रहे है। इस सूचना को संज्ञान मे लेते हुये डीसीपी साउथ दिल्ली ने डीसीपी ट्रेफिक गौतमबुद्धनगर को दवा भिजवाने हेतू उपलब्ध करायी गयी। टीआई नोएडा ने एंबुलेेंस नम्बर एचआर 67 सी 4547 के द्वारा दवा लखनऊ भेजते हुये मीडिया सेल 112 को सूचित किया। प्रातः समय 03ः00 बजे पीआरवी 0476 ने दवा को आलमबाग नहर के पास रिसीव कर पालिटेक्निक चौराहे पर पीआरवी 0501 तक पंहुचायी प्रातः 3ः50 बजे पीआरवी 501 व मीडिया सेल द्वारा श्रावस्ती जाने वाले इंजीनियर से बातचीत कर दवा बहराइच बार्डर पर देने हेतु दी गयी। समय 06ः30 बजे बहराइच बार्डर पर पीआरवी 1531 द्वारा दवा को प्राप्त कर पीआरवी 1536 थाना नानपारा को मटेरा चौराहे पर देकर पीआरवी 1556 थाना मोतीपुर के माध्यम से दवा को 80 किमी दूर ग्राम बेगमपुरा मतेहीकला मे काॅलर के बुजुर्ग पिता को उपलब्ध करायी गयी।