कोविड-19 वैश्विक महामारी को लेकर डीएम सुहास एल.वाई. ने नोएडा में की प्रेस वार्ता

नोएडा ( भारत भूषण शर्मा): डीएम ने कहा जनपद में कोरोना वायरस से वर्तमान तक 48 व्यक्ति हुए संक्रमित 6 का हुआ इलाज पूर्ण, जिन्हें किया गया डिस्चार्ज


कोविड-19 वैश्विक महामारी की इस लड़ाई को सभी को मिलकर लड़ना होगा



समाज को इसके संक्रामक से बचाने के लिए लॉक डाउन के नियमों का सभी नागरिकों को दृढ़ता से पालन करना चाहिए, मीडिया इसमें करें सहयोग सरकार की योजना के अंतर्गत 11853 रजिस्टर्ड लेबर को ₹1000 की आर्थिक सहायता उनके खाते में भेजी गई, इसी प्रकार प्राधिकरण से बाहर के नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में 1750 श्रमिकों को तथा 1076 मानरेगा के मजदूरों को आर्थिक सहायता कराई गई उपलब्ध कॉरोना से लड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग की संपूर्ण तैयारी सभी आवश्यक सामग्री है उपलब्ध। प्रेस वार्ता में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ए पी चतुर्वेदी एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील दौहरे रहे उपस्थित। गौतमबुद्धनगर जिले के जिलाधिकारी सुहास एल वाई के द्वारा गुरूवार को इंदिरा गाँधी कला केन्द्र सैक्टर 6 नोएडा में कोविड-19 महामारी को लेकर एक प्रेस वार्ता की गयी। जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा है कि आप सभी सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए यहाँ पर उपस्थित हुए हैं इसके लिए आप सभी को बहुत बहुत धन्यवाद। हम आप लोगों को प्रतिदिन परेशान नही करना चाहते हैं आपको सभी जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से मिलती रहेगी। उन्होंने कहा कि जनपद गौतमबुद्धनगर मे 4500 फैक्ट्रीयाँ हैं, जिनमें साढे छः लाख मजदूर विभिन्न कैटेगरी में कार्य करते हैं। हम हर हाल में ये चाहते हैं अप्रैल में उनका वेतन मिल जाना चाहिए और किसी भी मजदूर के वेतन में कोई कटौती नही की जाये। यहाँ जनपद में 11853 रजिस्टर्ड मजदूर है जिनके खाते में 1000 रुपये सहायता धनराशि भेज दी गई है। इसी प्रकार प्राधिकरण से बाहर के नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में 1750 श्रमिकों को तथा 1076 मानरेगा के मजदूरों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई है। कल से जनपद में राशन वितरण शुरू हो गया है, जिसमें मनरेगा के और घरेलू पात्र लाभार्थियों को राशन वितरण कराया जा रहा है। जनपद में आवश्यक वस्तुओं की कोई भी कमी नहीं है। किसी को भी पैनिक होने की जरूरत नहीं है। जनपद टीमों का गठन किया गया है जो ओवर रेटिंग और जमाखोरों के विरुद्ध कार्यवाही कर रही है। आटा की जरूरत के सम्बन्ध में हम प्राइवेट मिलों से सामंजस्य बना रहे हैं। हमारे पास पर्याप्त मात्रा गेहूँ की उपलब्धता है। हमारे पास टेस्टिंग किट 512 हैं। उन्होंने कहा कि मैं आपके माध्यम से जनता से अपील करना चाहता हूँ कि जो नियम बनाए गये हैं वो आपके फायदे के लिए हैं। आप सभी घर पर रहे और इसका कोई उल्लघंन करेगा तो वो पूरे समाज को खतरे में डाल रहा है और जो व्यक्ति कानून उल्लंघन करते हैं उनके विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। जनपद में 48 पेसेन्टों मे से 6 केस पूरी तरह से रिकवर हो गये हैं। आज की तारीख में जनपद मे 42 एक्टिव केस हैं, जिनमें से एक भी पेसेन्ट को वेंटिलेटर सपोर्ट या ईवन इन्जेक्शन देने की जरूरत नही पड़ी है। अगर किसी को वेंटिलेटर की जरूरत पड़ती है तो उसके लिए वेंटिलेटर सपोर्ट मे रखे गए हैं, जो कोरोना पोजिटिव पेसेन्ट उनके सम्पर्क में आये लोगों की भी हम जानकारी कर रहे हैं। और किन किन लोगों के साथ इन्होनें ट्रैवल किया उसकी जानकारी हम लगभग 95 प्रतिशत रिकवर कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि आपने सुना होगा कि एक देश में बहुत ही कम समय में एक हास्पिटल तैयार हो गया। इसी तर्ज पर हम भी एक माॅडल काॅल सेन्टर शुरू कर रहे हैं, जिसकी आज देर रात शुरू होने की उम्मीद है, जिसमें परफेक्ट आपरेटरों के अलावा, डाक्टरों की टीम और वरिष्ठ अधिकारी आमजन की कोविड-19 से सम्बन्धित समस्याओं को सुनेंगे। हम काॅल सेन्टर का नंबर तभी जारी करेंगे जब वो परफेक्ट तरीके से कार्य करना शुरू कर देगा। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई ना जिले के जिलाधिकारी की है और ना ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी की है। यह जनपद के सभी नागरिकों और सभी समाज की लड़ाई है। इससे निपटने के लिए सभी नागरिकों को एक साथ आना होगा तभी हम ये लड़ाई जीत पायेंगे।