गौतमबुधनगर : कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए आज उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा जनपद के सभी धर्मगुरुओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वार्तालाप किया।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग जिलाधिकारी कैंप ऑफिस नोएडा में पुलिस आयुक्त आलोक सिंह जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. तथा सभी धर्म गुरुओं के द्वारा भाग लिया गया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा कोरोना वायरस की लड़ाई में सभी धर्म गुरुओं का अहम रोल बताया और अपने अपने स्तर से सोशल डिस्टेंसिंग के संबंध में संदेश देने के लिए कहा गया ताकि सभी एक साथ मिलकर इस वैश्विक बीमारी से हम पूरे समाज को सुरक्षित कर सकें