कांग्रेस की साझी रसोई के पाचवां  दिन जरूरतमंदों को खाना वितरित किया गया

ग्रेटर नोएडा (फेस वार्ता भारत भूषण शर्मा): कोरोनावायरस के प्रकोप से सभी अपने-अपने घरों में बैठे हुए हैं जरूरतमंदों को शासन , प्रशासन,सामाजिक संगठन एवं राजनीतिक संगठनों की द्वारा हरसंभव यह कोशिश की जा रही है कि गौतमबुधनगर में कोई भी भूखा ना रहे इस बात को ध्यान में रखते हुए ग्रेटर नोएडा में कांग्रेस की साझी रसोई के पाचवां  दिन श्रीमती प्रियंका गांधी  व उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आदरणीय अजय कुमार लल्लू  के निर्देशानुसार  जिला कांग्रेस कमेटी गौतम बुध नगर की साझी रसोई के पाचवां दिन  कांग्रेस कमेटी द्वारा लोगों के लिए भोजन  की व्यवस्था की गई।जिसके अंतर्गत  जिला कार्यालय पर लोगों के लिए खाना वितरित किया गया। 



चंदन अनमोल अभिषेक नरेश प्रचल चौधरी के  अलावा  कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कार्यकर्ताओं ने पी 3  ए डब्लू एच ओ सोसाइटी तुगलपुर में जरूरतमंदों के लिए भोजन पहुंचाया।