ग्रेटर नोएडा (भारत भूषण शर्मा)
प्रियंका गांधी व उत्तरप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार "लल्लु" के निर्देशानुसार कांग्रेस सांझी रसोई निरंतर सैकड़ों जरूरतमंदों के लिए भोजन की व्यवस्था कर रही है। जिला कार्यालय कांग्रेस कमेटी गौतम बुध नगर पर सैकड़ों लोगों को भोजन कराया गया व नवादा, हेरिटेज गोल चक्कर, परी चौक गोल चक्कर, ए डब्ल्यूएचओ सेक्टर P3 गामा सेक्टर की झुग्गीया के पास जरूरतमंदों को कांग्रेस की साझी रसोई के माध्यम से भोजन की व्यवस्था की गई।जिलाध्यक्ष मनोज चौधरी द्वारा जिला कार्यालय पर सैकड़ों लोगों को कांग्रेस की साझी रसोई से भोजन खिलाया गया।
श्रीमती पारुल चौधरी द्वारा P3 गोल चक्कर डब्ल्यूएचओ सोसायटी के पास फंसे हुए करीब 200 मजदूरों को निरंतर भोजन जिला कांग्रेस की साझी रसोई से उपलब्ध कराया जा रहा है। जिला शाहजहांपुर से 7-8 लोगों जो नोएडा एक्सटेंशन सेक्टर 16 में फंसे हुए हैं उनको को कांग्रेस के कार्यकर्ता नवीन नागर द्वारा राशन उपलब्ध कराया गया।भारत भूषण शर्मा जी द्वारा नवादा गांव में 40 से 50 भोजन के पैकेट कांग्रेस की साझी रसोई से निरंतर बांटे जा रहे हैं।मंजूर सिंह द्वारा गांव तुगलपुर परी चौक के पास 100 लोगों का भोजन निरंतर वितरित किया जा रहा है।