जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल ने आन लाइन विश्व पृथ्वी दिवस मनाया

ग्रेनो :स्वर्ण नगरी स्थित जी डी गोयंका पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा में विश्व पृथ्वी दिवस पर अध्यापक एवं अध्यापिकाओं के साथ छात्रों ने 22 अप्रैल 2020 दिन बुधवार को  एक विशेष आन लाइन सभा का प्रदर्शन किया।इस अवसर पर अध्यापक एवं अध्यापिकाओं ने पृथ्वी की उपयोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी।उन्होंने पृथ्वी को प्रदूषण और अपव्यय से बचाने के लिए सभी को संकल्प दिलाया।इसके बाद सभी विद्यार्थियों ने चार्ट व स्लोगन के द्वारा पृथ्वी के महत्व को बताते हुए अपनी कला का आन लाइन प्रदर्शन किया।



छात्रों ने पृथ्वी को बचाने के तरीकों पर सबकोमंत्रमुग्ध कर दिया।अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ रेणु सहगल ने अपने उद्बोधन में छात्रों के अद्भुत प्रयासों के लिए प्रशंसा की और कहा कि पृथ्वी को संरक्षण प्रदान करने के लिए और सारी दुनिया से इसमें सहयोग और समर्थन करने के लिए पृथ्वी दिवस मनाया जाता है साथ ही कहा कि हमें वृक्षों की रक्षा कर पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना चाहिए। बच्चो को अधिक से अधिक पेड़ लगाने व पर्यावरण की सुरक्षा करने की प्रेरणा दी