ग्रेटर नोएडा में जगह-जगह जरूरतमंदों के लिए दी गई खाद्य सामग्री

आज ग्राम जोली निवासी वर्तमान गामा -1 सर्वेश मावी सुपुत्र हरबीर मावी द्वारा लॉक डाउन में जरूरतमंदों की सहायता हेतु 20 परिवारों को वितरण हेतु सूखा राशन का सहयोग किया गया। प्रत्येक परिवार को *आटा 10 Kg, चावल 2 Kg, दाल 2 Kg, नमक 1 Kg, तेल 1/2 Kg, मिर्च, हल्दी, धनिया व जीरा सभी 100- 100 ग्राम* सामग्री वितरित करने का सहयोग किया गया। इस पुतिन कार्य के लिए हम उनको धन्यवाद देते हैं।



वहीं ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 36 में इस स्थित शिव मंदिर पर जरूरतमंदों के लिए सेक्टर वासियों ने खाना वितरित किया यह कार्यक्रम पिछले कई दिनों से सेक्टर वासियों के सहयोग से चल रहा है इस कार्यक्रम में विशेषकर गोला बनाकर



सोशल डिस्टेंस ( उचित दूरी) का विशेष ध्यान दिया जाता है कार्यक्रम में उपस्थित अनूप कसाना, ऋषि नगर, भगवान स्वरूप शर्मा, विपिन नागर, राजू पंडित, पूर्व आरडब्ल्यूए अध्यक्ष बंसल, पुष्पेंद्र पंडित व अन्य सेक्टर के कई सदस्य उपस्थित होते हैं


कोरोना वारियर,कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज चौधरी कर रहे हैं जरूरतमंदों की सेवा


सेक्टर डेल्टा के मेट्रो स्टेशन के नीचे कांग्रेस जिला अध्यक्ष गौतम बुध नगर मनोज चौधरी ने भी जरूरतमंदों के लिए खाने के पैकेट वितरित किए