ग्रेटर नोएडा- कोरोनावायरस महामारी (कोविड-19) अब दुनिया भर में अपने पांव पसार चुकी है. इससे बचाव को लेकर कई देशों ने अपने यहां पूरी तरह से लॉकडाउन को लागू किया है. भारत में भी 25 मार्च 2020 से लॉकडाउन है. नागरिकों को सलाह दी गई है कि संकट की इस घड़ी में वो अन्य लोगों से सोशल डिस्टेंस बना कर लॉकडाउन के नियमों का कड़ाई से पालन करें.
हालांकि लॉकडाउन की इस अप्रत्याशित परिस्थिति में कई गरीब और दिहाड़ी मजदूर फंस गए हैं और ऐसे समय में भोजन उनकी सबसे बड़ी आवश्यकता है.अपनी सीएसआर पहल के तहत इंडिया एक्सपोजिशन मार्ट लिमिटेड ने गौतम बुद्ध सोसाइटी फॉर सोशल वेलफेयर के माध्यम से गौतमबुद्ध नगर जिले में ऐसे ही जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए फूड पैकेट बांटने में ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण (GNIDA) से हाथ मिलाया है.प्राधिकरण निर्धारित मानदंडों के अनुसार ये पैकेट अपने माध्यम से जिले की विभिन्न जगहों पर जरूरतमंदों में बांट रहा है.सोसाइटी प्रतिदिन 500 पैकेट पहुंचा रही है. ये फूड पैकेट तुगलपुर, मुबारकपुर और तिलपता गांव में वितरित किए जा रहे हैं.इसके अलावा सोसाइटी ने मेडिकल और सपोर्ट स्टाफ को बांटने लिए 20,000 मास्क भी जिला चिकित्सा कार्यालय को मुहैया कराए हैं.गौतम बुद्ध सोसाइटी फॉर सोशल वेलफेयर गौतमबुद्धनगर जिले में सामाजिक रूप से वंचित लोगों को शिक्षा, भोजन, सफाई, महिला सशक्तिकरण के कार्यों के लिए प्रतिबद्ध है.