नोएडा ( भारत भूषण शर्मा): भारत सरकार द्वारा ऑनलाइन कंपनियों की ग़ैर ज़रूरी वस्तुओं की बिक्री रोकने के लिए प्रधानमंत्री का तहे दिल से शुक्रिया । उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के द्वारा उठायी गई माँग को प्रधानमंत्री ने गंभीरता से लिया और उस पर संज्ञान लिया जिसके मद्देनज़र ग़ैर ज़रूरी वस्तुओं की ऑनलाइन बिक्री तीन मई तक बंद कर दी गई ।इसके लिए पूरा उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल आदत ने प्रधानमंत्री का दिल से शुक्रिया अदा करता है ।
वैश्विक महामारी कोरोना के कारण अर्थव्यवस्था बिलकुल निम्न स्तर पर चली गई है और व्यापार बिलकुल बंद है । उसको हम सब मिलकर सहन कर लेंगे क्योंकि पहले हमें हमारा देश बचाना है । परंतु हम ऑनलाइन बिक्री बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे । उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन ने बताया कि व्यापार मंडल द्वारा प्रधानमंत्री को पत्र लिखा गया था और देश के विभिन्न व्यापार मंडल इसमें एक जुट होकर सामने आए इसी के मद्देनज़र सरकार को अपना निर्णय वापसी लेना पड़ा और ऑनलाइन बिक्री पर प्रतिबंध लगाना पड़ा । मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मण्डल MSME ,फेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया व्यापार मंडल ,ने ऑनलाइन बिक्री के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई ।सरकार को फ़ैसला वापस लेना पड़ा ।संस्था के चेयरमैन नवनीत गुप्ता ने कहा कि इससे आने वाला समय ज़्यादा भयानक नहीं होगा क्योंकि अगर ऑनलाइन व्यापार शुरू हो जाता है तो ग़ैर ज़रूरी वस्तुएँ लोग ऑनलाइन ख़रीद लेते हैं और आने वाले समय में रिटेल बाज़ार व है होलसेल बाज़ार बिलकुल ख़त्म हो जाता । इससे भारतीय अर्थव्यवस्था पर बुरा प्रभाव पड़ता है और छोटे दुकानदारों का भरण पोषण भी मुश्किल हो जाता । प्रदेश महामंत्री प्रवीन गर्ग ने कहा कि हम सरकार के साथ है परंतु सरकार को छोटे व्यापारी की तरफ़ ध्यान देना पड़ेगा क्योंकि सरकारी ने हमें किसी प्रकार का वैश्विक महामारी कोरोना के मद्देनज़र कोई सहायता पैकेज भी नहीं दिया है । ऑनलाइन बिक्री प्रतिबंधित करने के लिए सरकार का बहुत बहुत धन्यवाद ।