दिनांक 18/3/20 को अक्षर मस्जिद थाना beta-2 में 10 जमाती आकर रुके थे जोकि 23/3/20 को सूरजपुर थाना क्षेत्र के बेगमपुर गांव चले गए थे ।वहां पर उनको क्वॉरेंटाइन कराया गया जिसमें गफूर व सरफराज अहमद नामक दो व्यक्ति कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए उसके बाद थाना beta-2 क्षेत्र में अक्षर मस्जिद में रहने के दौरान जिन लोगों के संपर्क में ये लोग आए उन लोगों को आज क्वॉरेंटाइन कराया गया जिसमें 8 परिवार के अट्ठारह पुरुष 16 महिलाएं कथा 27 बच्चे कुल 61 लोगों को क्वॉरेंटाइन कराने हेतु भेजा गया।
बेगमपुर गांव में गफूर व सरफराज अहमद नामक दो व्यक्ति कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए