बादलपुर कोतवाली में कार्यरत पुलिस प्रशासन तथा पत्रकार बंधुओं का किया भव्य स्वागत: महेंद्र सिंह नागर एवं टीम

दादरी: ( फेस वार्ता) बादलपुर में लॉकडाउन के समय से ही जब प्रत्येक व्यक्ति कोरोना संक्रमण के भय से अपने- अपने मकानों में सुरक्षित बैठा है तब हमारे पुलिस प्रशासन दिन -रात अपनी जान की परवाह न करते हुए जन सामान्य की सुरक्षा में मुस्तैद रहती हैं ऐसे बब्बर शेरों का जिला प्रतिनिधि भाजपा  महेंद्र सिंह नागर के निवास पर  चल रही  रसोई पर  महेंद्र प्रधान एवं समस्त टीम के द्वारा भव्य स्वागत किया गया ।



डॉ देवेंद्र कुमार नागर ने बताया कि  पुलिस प्रशासन का सदैव यही प्रयास रहता है कि ऐसे संक्रमण काल में कोई व्यक्ति भूखा, शोषित और कोई संक्रमित ना हो, यह  जिम्मेदार भारतीय नागरिक होने के साथ अपना कर्तव्य समझकर दिन -रात लगे रहते हैं  ।
इसी मौके पर  पत्रकार बंधुओं का भी स्वागत फूल मालाओं के द्वारा कर उनका मनोबल एवं उत्साह वर्धन किया गया क्योंकि वह भी अपनी जान जोखिम में डालकर प्रत्येक व्यक्ति को देश-विदेश की खबरों से अवगत कराते हैं।
कोविड-19 वैश्विक महामारी के समय में बादलपुर गांव में भाजपा के जिला प्रतिनिधि महेंद्र सिंह नागर एवं उनकी टीम के नेतृत्व में पिछले 5 अप्रैल 2020 से मोदी जी योगी जी के नाम से रसोई ने जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए खाने की व्यवस्था सुचारू रूप से लगातार चला रखी है ।
गौतम बुध नगर के सभी सम्मानित वरिष्ठ पदाधिकारियों  के आशीर्वाद से यह रसोई शुरू हुई थी इस रसोई में केवल केवल जरूरतमंद व्यक्तियों को खाना दिया जा रहा है ।
 भाजपा के जिला प्रतिनिधि  महेंद्र सिंह नागर ने  बताया  की आज इस रसोई मे 650 पैकेट बनकर तैयार किए गए  रसोई में बने सभी पैकेट जरूरतमंद व्यक्तियों को प्रतिदिन की तरह दिहाड़ी मजदूर व असहाय  व्यक्तियों को पैकेट वितरित किए गए।आज रसोई में मुख्य रूप से हमारे बादलपुर गांव के मूलनिवासी बाबूजी रघुवर शर्मा जी के पुत्र श्री रवि दत्त शर्मा जी उनके भतीजे अनिल शर्मा जी जोकि राजस्थान के अजमेर शहर में रेलवे में एक उच्च पद पर कार्यरत है उनको सोशल मीडिया के द्वारा जब पता चली तो उन्होंने आज इस रसोई में बहुत ही अच्छा योगदान देकर इस रसोई को आगे बढ़ाने में सहयोग किया ।
हमारी समस्त टीम बाबूजी रघुवर शर्मा जी के परिवार का हार्दिक अभिनंदन करती है इसी के साथ साथ महावर्ड निवासी अंजेश शर्मा व  बादलपुर निवासी एडवोकेट श्याम सिंह नागर  जी बंबावड़ निवासी  गजेंद्र सोनी जी दुजाना निवासी डॉक्टर जोगिंदर सिंह नागर, संसार सिंह नागर  ने  भी इस रसोई में आर्थिक सहयोग व रसोई में सेवा प्रदान की  उनका हमारी समस्त टीम धन्यवाद  करती हैं ।
 तहसील दादरी में भी पूर्व की भांति आज भी दादरी तहसीलदार राकेश कुमार जयंत  की उपस्थिति में जरूरतमंद लोगों के लिए रसोई में 250 पैक पैकेटों को दिया गया। इस मौके पर तहसील में किसान नेता भाई राजकुमार रूपबास , डॉक्टर देवेंद्र कुमार नागर, प्रवीण नागर महामंत्री मंडल ,आनंद भगत प्रभारी सेक्टर ,संजीव मुकदम परमानंद शर्मा,  संदीप भाटी जय हो संस्था  कठेड़ा ,श्यामवीर नागर,  भारत नागर, प्रदीप नागर,  लीलड  नागर, उपस्थित रहे।इस रसोई का खाने का सारा कार्य हमारे हलवाई कचैडा निवासी भाई जोगिंदर सिंह के दोनों बेटा का लगातार सहयोग मिल रहा है रसोई में लगातार सेवा करने वालों में हमारी टीम के साथियों में मुख्य रूप से  ,डॉक्टर देवेंद्र कुमार नागर , प्रधान योगेंद्र सिंह नागर ,जितेंद्र नागर , मास्टर अरविंद नागर ,आनंद भगत जी  सेक्टर प्रभारी भाजपा ,प्रवीण नागर  महामंत्री मंडल भाजपा, जीवन नागर, अमित नागर , मनोज दरोगा जी ,  एडवोकेट राजकुमार आर्य, जितेंद्र फौजी, अजब सिंह नागर ,  रविंद्र दरोगा, अमित नागर, संकेत नागर, अग्निवेश दरोगा जी, नागर, अजीत रूपबास प्रधान चमन नागर ,  अजब सिंह नागर, अमन ,शुभम नागर ,अभिषेक नागर, विशाल नागर, दीपांशु नागर सिंह व अन्य  उपस्थित रहे।