गौतमबुधनगर आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार अवैध शराब के रोकथाम/बिक्री/तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में आज दिनांक 14/04/2020 को जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार आज जनपद में आबकारी पुलिस और प्रशासन की 7 संयुक्त टीमो द्वारा जनपद के विभीन्न स्थानों पर अबैध शराब के संदिग्ध अड्डो /आबकारी दुकानों के आस पास परचून की दुकानों और होटलो के पास सघन छापेमारी कर दबिश की गई।इस क्रम में गिजोड ,मोरना, सेक्टर 53,मामूरा,
बहलोलपुर,छिजारसी,दनकौर,नयागांव,
याकूबपुर,भंगेल,हाजीपुर, सिग्मा2 ,दादरी के गौतमपुरी, बोड़ाकी,समाधिपुर।सुतियाना,हबीबपुर के साथ साथ अन्य कई स्थानों पे दबिश की कार्यवाही कर ये सुनिश्चित किया गया कि जनपद में किसी भी वैध/अवैध शराब की बिक्री न होने पाए।दबिश के दौरान सभी दुकाने बंद पाई गई ।और किसी प्रकार की अवैध शराब की बिक्री होते नही पाया गया। यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह के द्वारा दी गई है।