ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की कम्युनिटी किचन से 45,000 जरूरतमंदो को खाना खिलाया गया*
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा संचालित कम्युनिटी किचन से शहर के विभिन्न संस्थानों, संगठनों एवं महानुभावों के सहयोग से लगभग 45,000 जरूरतमंद लोगों को फ़ूड पैकेट्स बांटे गए।
*गौर सिटी कम्युनिटी किचन से 11,500*
*गौतम बुद्ध बालक इंटर कॉलेज से लगभग 16,500*
*GNIOT कॉलेज से लगभग 10,700*
*एक्यूरेट कॉलेज से लगभग 4,300*
*तथा श्री संकट मोचन मन्दिर से लगभग 2,000 इस बात की जानकारी सामाजिक कार्यकर्ता हरेन्द्र भाटी ने दी