दिल्ली (फेस वार्ता ):- ज़ैपडौर सोशल वेल्फेयर के सदस्यो द्वारा गरीब परिवारो के व्यक्तियोे को राशन सामग्राी वितरित किया गया है। बहुत जल्द ज़ैपडौर सोशल वेल्फेयर व्हटसऐप हैल्प लाइन नम्बर जारी करने वाली है जिस पर आप हमे ऐसे गरीब परिवार के बारे मे सुचित कर सकते है जिनके पास राशन कार्ड नहीं है लेकिन आधारकार्ड या वोटर आईकार्ड है और न ही अब तक उनके पास कोई सुविधा पहुंच पाई है।
ये वर्ग हमारे समाज का एक अभिन्न अंग है।अगर हम सब मिलकर इन को नहीं बचा पाये,तो यकिनन भारत को इसकी बहुत बडी कीमत चुकानी पड सकती है।तो आओ हम सब मिल कर इन की मदद करें।
ये परिवार अब ज़ैपडौर सोशल वेल्फेयर के परिवारिक सदस्य है। और ज़ैपडौर सोशल वेल्फेयर अपने सभी परिवारिक सदस्य का भविष्य में भी इसी तरह ध्यान रखेगा। बात की जानकारी हमें रंजीतकुमार सिंह ने दी