नोएडा: खण्ड-09 नोएडा द्वारा आज दिनांक 04-03-2020 को अपरान्ह 3:00 बजे से पंजीयन शिविर का आयोजन सेक्टर-62 सिनर्जी टावर में किया गया । अजीत प्रताप सिंह असिस्टेंट कमिश्नर खण्ड-09 नोएडा ने शासन द्वारा व्यापारियों के लाभार्थ लागू की गयी योजना एवं विधिक बाध्यताओं से व्यापारियों का अवगत कराते हुए पंजीकृत होने हेतु प्रेरित किया गया । शिविर में कुल 27 व्यापारियों द्वारा भाग लिया गया । उल्लेखनीय है कि शिविर में जी०एस०टी के सम्बन्ध में विस्तार से बताए जाने के फलस्वरूप निम्न 03 फर्मे जिनके द्वारा सिनर्जी टावर से सर्विस का कार्य किया जा रहा है, परन्तु जी०एस०टी० पंजीयन अन्य राज्यों में प्राप्त किया गया है, द्वारा शीघ्र ही उत्तर प्रदेश राज्य में पंजीयन प्राप्त करने का आश्वासन दिया गया ।
1- M/S ENVIRONMENTORS PERPETUITY SOLUTIONS & SERVICES PVT LTD, GSTN-07AAECE4249E1ZT
2- M/S SWAROOP AGROCHEMICAL INDUSTRIES, GSTN-27AA[FS9131H1ZR
3- M/S LIFE SPAN PRIVATE LTD, GSTN-36AADCL0648M1ZA
उल्लेखनीय है कि शिविर मे MSME INDUSTRIAL ASSOCIATION NOIDA , के अध्यक्ष सुरेन्द्र नाहटा भी उपस्थित रहे जिनके द्वारा भी व्यापारियों को अधिकाधिक पंजीयन लेने हेतु प्रेरित किया गया । नाहटा शार्ट नोटिस पर ही शिविर में आए इसके लिए वह साधुवाद के पात्र है, ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री के आदेशानुसार आयोजित किए जा रहे पंजीयन कैम्पों का संचालन बेहतर ढंग हो सके, इसके लिए नाहटा विभाग को सहयोग दिए जाने की प्रक्रिया में माईक, व बैटरी सदैव अपनी गाडी में ही रखते है।
व्यापारियों के लाभार्थ लागू की गयी योजना एवं विधिक बाध्यताओं से व्यापारियों का अवगत कराते हुए पंजीकृत होने हेतु प्रेरित किया