व्यापारी पर हमले के विरोध में नोएडा का व्यापारी समाज अपर पुलिस आयुक्त से सेक्टर 108 कमिश्नर ऑफ़िस में मिला ।

नोएडा:  कल हुए व्यापारी पर हमले के विरोध स्वरूप आज नोएडा का व्यापारी समाज अपर पुलिस आयुक्त से मिला बड़े भाई सतीश मित्तल के  यहाँ पूरा  व्यापारी समाज एकजुट होकर आज सुबह सेक्टर 31 में इकट्ठे हुए । पीड़ित के भाई सतीश मित्तल ने कहा कि सरकार को पूरी सुरक्षा व्यापारियों को देनी चाहिए आज व्यापारी डर के माहौल में जी रहा है ।



आज मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल से प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन सेंट्रिंग एसोसिएशन से अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता DP गोयल शांतनु मित्तल आलोक कुमार व अन्य व्यापारी अपर पुलिस अधिकारी से मिले ।सतीश मित्तल ने कहा कि हमें सुरक्षा दी जाए क्योंकि हमारा पूरा परिवार इस समय डर के साये में जी रहा है कि उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन ने कहा कि व्यापारियों की सुरक्षा के मद्देनज़र हथियार के लाइसेंस बनवाए जाएं व सभी व्यापारियों को सुरक्षा के मद्देनज़र पुलिस जिप्सी बाज़ारों में चलवाई जाए जिससे त्योहारी सीज़न में असामाजिक तत्त्व माहौल को ख़राब न करें । अपर पुलिस आयुक्त ने बताया कि हमने जगह जगह दबिश देकर दो आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है अन्य के लिए भी जगह जगह दबिश दी जा रही है जल्द ही सभी अपराधी क़ानून की गिरफ्त में होंगे । इस बात की जानकारी उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन ने दी