नोएडा सेक्टर 24 नोएडा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 1669/2019 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट का वांछित अभियुक्त 1. रहीसुल हसन पुत्र रजी हैदर जैदी निवासी ग्राम ईशापुर थाना किठोर जिला मेरठ वर्तमान निवास मकान न0 252 सेक्टर 10 शास्त्री नगर थाना नौचन्दी जिला मेरठ को मैट्रो अस्पताल सेक्टर 11 नोएडा से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त शातिर किस्म का भूमाफिया है। जो नोएडा में खाली पडे प्लाटो में रैंकी कर उनके फर्जी दस्तावेज तैयार कर धोखाधडी से प्लाटो को बेचते है।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहासः
1. मु0अ0सं0 59/2018 धारा 420/467/468/471 भा0द0वि0 थाना सै0 24 नोएडा ।
2. मु0अ0सं0 1669/2019 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना सै0 24 नोएडा ।
3.मु0अ0स0 605/2015 धारा 420/467/468/469/471 भा0द0वि0 थाना टीपी नगर जिला मेरठ ।
4.मु0अ0स0 118/19 धारा 323/504/506/307/452 भा0द0वि0 थाना किठोर जिला मेरठ ।