नोएडा: 18.3.2020 को थाना सैक्टर 24 पुलिस द्वारा होशियारपुर टी पाइन्ट से 03 चोर/वाहन चोर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त शातिर किस्म के चोर/वाहन चोर है, जो काफी दिनो से चोरी की घटनाओ का अंजाम दे रहे थे। अभियुक्तों द्वारा दुकान/खोखो मे भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है। अभियुक्तों के कब्जे से खोखे से की गयी चोरी का सामान एवं 05 मोटर साईकिल व 01 स्कूटी चोरी की बरामद की गयी है।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता -*
1-अरुण पुत्र सीताराम पुत्र अमर पाल के मकान में किरायेदार ग्राम सर्फाबाद थाना 49 नोएडा व स्थायी पता ग्राम कुडयाही थाना रिन्नूशहद पुर जिला सीतीमणी बिहार।
2-राजसिंह पुत्र स्व0 राम सहाय नि0 मुकेश यादव के मकान में किराये दार ग्राम सर्फाबाद थाना 49 नोएडा व स्थायी पता उल्लामऊ थाना कोतवाली हरदोई जिला हरदोई ।
3-सौरव सिंह पुत्र विजेन्द्र सिंह भदौरिया निवासी हाल पता ललित यादव के मकान में किरायेदार साई अस्पताल के पास ग्राम सर्फाबाद थाना 49 नोएडा
*अभियुक्त के कब्जे से बरामदगी का विवरण-*
1-मोटर साईकिल न0 यूपी 16 ए जे 2505 सम्बन्धित मु0अ0स0 257/20 धारा 379 भादवि थाना सैक्टर 24 नोएडा
2-मोटर साईकिल अपाची सम्बन्धित मु0अ0स0 242/20 धारा 379 भादवि थाना सैक्टर 24 नोएडा
3-मोटर साईकिल पैशन रंग काला नीला न0 यूपी 14 डी एस 6971 सम्बन्धित मु0अ0स0 1330/19 धारा 379 भादवि थाना सैक्टर 24 नोएडा
4-मोटर साईकिल पैशन रंग काला सम्बन्धित मु0अ0स0 252/18 धारा 379 भादवि खोडा गाजियाबाद
5-मोटर साईकिल यूनिकाॅन रंग काला
6-स्कूटी जूपिटर नं0 डीएल 55 ए एन 1674
7-हथौडी, छैनी
8-खौके से चोरी सामान 9 लाइटर आग जलाने वाले व गुटखा के पैकेट 290 सीखर (बडा ) 42 पेकैट बीडी बण्डल 42 पेकैट व सिगरेट पेकैट 5 व गुटके का जरदा 483 पेकैट
*अभियुक्तगण का अपराधिक इतिहास*
1-मु0अ0सं0 257/2020 धारा 379/411 भादवि थाना सै0 24 नोएडा
2-मु0अ0सं0 242/2020 धारा 379/411 भादवि थाना सै0 24 नोएडा
3-मु0अ0सं0 1330/19 धारा 379/411 भादवि थाना सै0 24 नोएडा
4-मु0अ0सं0 252/18 धारा 379 भादवि खोडा गाजियाबाद
5-मु0अ0सं0 261/20 धारा 414 भदवि थाना सै0 24 नोएडा