उपराष्ट्रपति ने केंद्रीय मंत्रियों के साथ आंध्र प्रदेश के किसानों के मुद्दों के बारे में बातचीत की

उपराष्ट्रपति, एम. वेंकैया नायडू ने आंध्र प्रदेश के धान किसानों के सामने आ रही समस्‍याओं के बारे में आज केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री श्री रामविलास पासवान और केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ विचार-विमर्श किया।खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग और भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी उपराष्ट्रपति से मुलाकात की और उन्‍हें राज्य में समग्र खरीदारी स्थिति के बारे में जानकारी दी।


नायडू ने उनसे किसानों को देरी से भुगतान, धान किसानों से समय पर खरीदारी न होने और एफसीआई खरीदारी मानदंडों को लागू नहीं करने के बारे में प्राप्‍त रिपोर्टों पर ध्‍यान देने के लिए कहा क्‍योंकि इनसे किसानों को धान की बिक्री में परेशानी हो रही है।अधिकारियों ने  नायडू को आश्वासन दिया कि किसानों और मिल मालिकों की समस्याओं के समाधान के लिए राज्य सरकार के साथ जल्‍द से जल्‍द कार्रवाई की जाएगी और साथ ही राज्य सरकार को बकाया राशि का तुरन्‍त भुगतान कर दिया जायेगा।


उपराष्ट्रपति ने केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण से भी बातचीत की और उनसे राज्य सरकार को धन की मंजूरी के मुद्दे पर ध्‍यान देने का अनुरोध किया।