टीबी के मरीजों को सरकार की योजनाओं का भरपूर लाभ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मरीजों को बुलाकर जागरूकता कार्यक्रम किया गया आयोजित

गौतम बुद्धनगर  बनाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के द्वारा एक नई पहल का शुभारंभ किया गया है जिसके अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा टीबी के मरीजों को बुलाकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया है ताकि सरकार के द्वारा टीबी मरीजों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से चलाई जा रही योजनाओं का उन्हें भरपूर लाभ उपलब्ध कराया जा सके।



इस श्रंखला में आज जिला छय रोग केंद्र द्वारा टीबी के एमडीआर, xdr मरीजों को जिला अस्पताल में बुलाकर एक कार्यक्रम किया गया जिसमें गभीर बीमारी से किस प्रकार से थोड़ी सी सावधानी बरतने पर जल्दी ठीक हो सकते है और दूसरो को इस गंभीर बीमारी से कैसे बचा सकते हैं मरीजों को बताया गया। इस कार्यक्रम में  जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ श्रीष जैन, डॉ ढाका, डॉ सौएभ, श्रीमती सुनैना अरोड़ा,  रविन्द्र राठी, लल्लन यादव,  बृजपाल, मुकेश कुमार उपस्थिति रहे। यह जानकारी डॉक्टर श्रीश जैन के द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि जनपद में टीबी के मरीजों को सरकार की योजना का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी की प्रेरणा से यह कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है जिसे आगे भी नियमित रूप से संचालित किया जाएगा ताकि सभी टीबी के मरीजों को ठीक किया जा सके और सरकार की योजनाओं का उन्हें लाभ उपलब्ध कराया जा सके। आयोजित कार्यक्रम में स्वैच्छिक संस्थाओं के माध्यम से टीबी के मरीजों को पुष्टाहार वितरण कराया गया।