तस्करी कर ले जाई जा रही 20 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद

ग्रेटर नोएडा: पुलिस आयुक्त जनपद गौतमबुद्धनगर व पुलिस उपायुक्त जोन ग्रेटर नोएडा के दिशा निर्देशन मे  शराब तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना जेवर पुलिस द्वारा  आज दिनांक 16.03.2020 को समय 19:30 बजे जेवर टोल प्लाजा पर की जा रही चेकिंग में आई 10 कार नंबर HR 40 E 2101 को चेक करने के लिए रुकवाया गया तो कार चालक टोल का बूम तोड़ते हुए गाड़ी को लेकर टप्पल की तरफ भागा जिसका पीछा किया गया तो कार को शिवा ढाबा  से 200 मीटर आगे खुद को घिरता देख गाड़ी छोड़कर कूद कर भाग गया ।



गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमे से 480 अद्धे (20 पेटी) अंग्रेजी शराब केसिनो प्राईड हरियाणा मार्का व दो फर्जी नंबर प्लेट न0  UP 53 AZ 8866 व BR 01 AV 1165 बरामद हुई । थाना जेवर पर उक्त गाड़ी के चालक नाम पता अज्ञात के विरुद्ध मु0अ0सं0 148/2020 धारा 63 आबकारी अधिनियम व 420/482 भा द वि पंजीकृत किया गया ।


 बरामद करने वाली टीम
1. उपनिरीक्षक चंद्र प्रकाश शर्मा   चौकी टोल प्रभारी
2.HC 342 महेंद्र प्रताप सिंह 
3.कां0 03 संजय कुमार 
4.कां0 292 विकाश
 बरामदगी
1. 20 पेटी  अंग्रेजी केसिनो प्राईड हरियाणा मार्का
2. फर्जी नंबर प्लेट UP 53 AZ 8866 व BR 01 AV 1165
प्रेषक - प्रभारी निरीक्षक जेवर