ताला तोड़कर घरेलू सामान चोरी करने वाला अपराधी को नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

नोएडा:  संदिग्ध अपराधी शाहबूदीन पुत्र शमीम आलम को गिरफ्तार किया गया कब्जे से उपरोक्त मुकदमे से सम्बन्धित चोरी किये सामान व चोरी की एक मोटर साईकिल डिस्कवर नंम्बर यूपी 13 एक्स 9460 बरामद की गई बरामदगी के आधार पर धारा 411 भादवि0 की बढोतरी की गयी जबकि मोटर साईकिल के सम्बन्ध मे मु0अ0सं0 186/2020 धारा 414 भादवि0, 41/102 सीआरपीसी पंजीकृत हुआ । श्रीनाथ पुत्र कालीचरण निवासी नंगलाचरण दास ने थाना आकर सूचना दी थी कि किसी अज्ञात चोर द्वारा उनके घर का ताला तोड़कर घरेलू सामान आदि चोरी कर लिया गया है जिसके सम्बन्ध मे थाना फेस 2 पर मु0अ0सं0184/2020 धारा 454,380 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ था।



*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1.   शाहबूदीन पुत्र शमीम आलम निवासी कोनन थाना सिकन्डा जिला जुमई बिहार हाल पता शर्मा का मार्किट हरौला नोएडा थाना सै0-20 गौतमबुद्धनगर।


पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0184/2020 धारा 454,380,411 भादवि0
2. मु0अ0सं0 186/2020 धारा 414 भादवि0 व 41/102 सीआरपीसी बरामदगी का विवरण-1. घरेलू नये व पुराने कीमती कपडे दस्तावेज आदि । 2. मोटर साईकिल डिस्कवर नम्बर यूपी 13 एक्स 9460