गौतबुद्धनगर: 24 मार्च 2020 प्रधानमंत्री ने 24 मार्च की रात 12 बजे से देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। उन्होंने मंगलवार की शाम 8 बजे देश को दिए अपने संबोधन में स्पष्ट कर दिया कि आने वाले 21 दिनों तक पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया गया है। प्रधानमंत्री के इस निर्देश के पालन में देश का हर राज्य सक्रिय हो गया है । वहीं दूसरी तरफ दिल्ली एनसीआर की सोशल मीडिया में लॉकडाउन को लेकर भ्रामक बातें फैलाई जा रही है जोकि पूर्णतया असत्य व निराधार है।
दरअसल, नोएडा सहित एनसीआर के कई वाट्सएप ग्रुप व सोशल साइट पर एक ऑडियो/वीडियो क्लिप को वायरल किया जा रहा है जिसमे पुलिस का वॉयरलेस सेट पर कुछ निर्देश सुनाई देता दिखाया जा रहा है जिसमें यह कहा जा रहा है कि, जो लोग अपने वाहनों से दैनिक उपयोग की जरूरी चीजों की खरीदारी करने निकल रहे हैं उनके वाहन सीज कर दिए जाएं। वाहनों को सीज कर पुलिस चौकी पर भेजने का निर्देश दिया जा रहा है साथ ही वाहनों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ने का आदेश दिया जा रहा है।
खंडन के साथ जांच का निर्देश
इस वीडियो को वायरल होते ही पुलिस प्रशासन गौतमबुद्ध नगर ने तुरंत इसका संज्ञान लेते हुए इस वीडियो/ऑडियो को भ्रामक, निराधार व पूर्णतया असत्य बताया है। पुलिस प्रशासन द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया है कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा भी इस तरह का कोई आदेश संज्ञान में नहीं है। हालांकि वीडियो/ऑडियो कहां का है, इस बारें में जांच शुरू कर दी गई है।