श्री बालाजी मानव सेवा समिति ट्रस्ट की बैठक आयोजित की गई बैठक

ग्रेटर नोएडा : संस्कार केंद्र विक्ट्री वर्ल्ड स्कूल स्वर्ण नगरी ग्रेटर नोएडा में श्री बालाजी मानव सेवा समिति ट्रस्ट की बैठक आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता ट्रस्ट के संयोजक सतेन्द्र राघव ने की बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई



1- हनुमान जयंती कार्यक्रम2-वार्षिक सदस्यता अभियान
3-बाबा धाम बालाजी मंदिर की स्थापना
चर्चा सकारात्मक रही एवं बाबा धाम बालाजी मंदिर की स्थापना के लिए स्वर्ण नगरी भक्ति धाम आश्रम के बराबर में खाली स्थान पर सहमति बनी आगे की योजना प्राधिकरण के पदाधिकारियों से चर्चा वार्ता कर  स्थान अलॉटमेंट पर वार्ता की जाएगी हनुमान जयंती का कार्यक्रम शहर में बड़े स्तर पर आयोजित हो इसकी योजना शहर के प्रबुद्ध लोगों से वार्ता ट्रस्ट के अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल करेंगे ट्रस्ट के पदाधिकारी वार्षिक सदस्यता अभियान  इस बार हनुमान जयंती से प्रारंभ करेंगे अगले वर्ष हनुमान जयंती तक जयारह हजार सामान्य सदस्य बनाने का लक्ष्य तय हुआ 
ग्रेटर नोएडा कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए ट्रस्ट के संयोजक श्री सतेन्द्र राघव जी ने सुनील कुमार गुलशन जी व विवेक दीक्षित जी को सह संयोजक ओम प्रकाश अग्रवाल जी को ग्रेटर नोएडा कार्यकारिणी का अध्यक्ष घोषित किया 
उपाध्यक्ष के रूप में योगेंद्र सोलंकी सतयप्रकाश अग्रवाल, मुकेश यादव कुलदीप शर्मा महासचिव प्रमोद चौहान सचिव महेंद्र कुमार वर्मा,विजय सिंह संयुक्त सचिव मनोज  गर्ग मोनू कोषाध्यक्ष अंकित मित्तल 
सह कोषाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह संपर्क प्रमुख श्याम रावत मीडिया प्रभारी मुकुल गोयल 
व्यवस्था प्रमुख जितेंद्र शर्मा, अमित चतुर्वेदी लेखाधिकारी पवन मित्तल एवं सदस्य के रूप में सौरव बंसल मनोज कुशवाह श्रीमती संगीता सक्सेना बीना अरोड़ा एवं सरोज तोमर की घोषणा हुई