शराब तस्कर गिरफ्तार,

जेवर: थाना जेवर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान टोल प्लाजा जेवर से 02 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक गाडी कोरोला न0 एचआर 51 यू 9747 को पकडा गया है। गाडी से कुल 26 पेटी अग्रेंजी शराब इम्पैक्ट ग्रेन विस्की फोर सेल इन हरियाणा ओनली के अध्धे बरामद हुए है। अभि0गण द्वारा यह शराब तस्करी कर हरियाणा से बिहार ले जायी जा रही थी जिसकी कीमत लगभग डेढ लाख रुपये है।



*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*
1.कोहीनूर पुत्र रवेन्द्र सिंह निवासी ए-42 बुद्धबिहार थाना बदरपुर दिल्ली 
2.हर्ष पुत्र रामकिशोर निवासी ए-08 पुल प्रहलादपुर थाना प्रहलादपुर दिल्ली


*पंजीकृत अभियोग -*
1. मु0अ0स0 149/2020 धारा 63 आबकारी अधिनियम थाना जेवर गौतमबुद्धनगर।