गौतमबुद्धनगर : विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देशानुसार आज दिनांक 8.3. 2020 को आबकारी विभाग की टीम द्वारा आज सुबह 4:00 बजे से जेवर टोल प्लाजा ईस्टर्न पेरीफेरल के सिरसा और बील अकबरपुर कट पर अवैध शराब की तस्करी की रोकथाम के लिए संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान किसी प्रकार की अवैध शराब बरामद नहीं की गई। इसके अलावा कल शाम को सेक्टर 51 होशियारपुर की झुग्गी में, सरफाबाद और हाजीपुर मे चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान किसी प्रकार की अवैध शराब बरामद नहीं की गई। यह अभियान लगातार जारी रहेगा और यदि कोई भी व्यक्ति अवैध शराब की तस्करी में लिप्त पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह के द्वारा दी गई है।
शासन एवं डीएम बीएन सिंह के निर्देश पर आबकारी विभाग के अधिकारी गण निरंतर रूप से अवैध शराब को लेकर चला रहे हैं अभियान