शारदा विश्वविद्यालय ने मेडिकल विंग को छोड़ कर सभी को घर से कार्य करने का आग्रह किया

शारदा विश्वविद्यालय ने जिलाधिकारी बृजेश नारायण सिंह के सुझावों पर अमल करते हुए मेडिकल विंग को छोड़ कर सभी को घर से कार्य करने का आग्रह किया है। अगले दो अप्रैल तक के लिए यह निर्णय लिया गया है। इस बीच सभी तरह के कार्य ऑनलाइन मोड में ही संचालित किए जाएंगे। पढ़ाई में छात्रों का नुक़सान ना हो उसके लिए सभी पढ़ाई सामग्री ऑनलाइन उपलब्ध कराया गया है। डीन एकेडमिक के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है जो इस पूरे प्रक्रिया पर नजर रख रहा है।
मेडिकल विंग में केवल छात्रों के लिए सभी तरह के क्लास रूम पढ़ाई को स्थगित रखा गया है। सभी डॉक्टर तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी नियमित रूप से उपस्थित रहेंगे। वर्क फ्रॉम होम के निर्णय के तहत सभी अधीनस्थ कर्मचारियों को शहर छोड़ने के पहले अपने रिपोर्टिंग अधिकारी से आज्ञा लेना आवश्यक किया गया है। इमरजेंसी सेवा से जुडे़ अधिकारी एवं कर्मचारी नियमित रूप से कार्य करते रहेंगे। जिन विदेशी छात्रों का इस बीच वीजा अवधि खत्म हो रहा है उस सन्दर्भ में जिला प्रशासन से सुझाव मांगा जाएगा। 


डॉ अजीत कुमार