शारदा विश्वविद्यालय में "इंटरनेशनल विमेंस डे - 2020" की लोकप्रियता को बढ़ाने के लिए कार्यक्रम।

ग्रेटर नोएडा (भारत भूषण): शारदा विश्वविद्यालय के मानव संसाधन विभाग और स्कूल ऑफ़ मेडिकल साइंस ने "इंटरनेशनल विमेंस डे 2020" की लोकप्रियता को बढ़ाने के लिए शारदा विश्वविद्यालय में कार्यरत सभी महिलाओ के लिए शारदा अस्पताल में दोदिवसीय नि: शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कम्पलीट ब्लड काउंट, ब्लड शुगर, पैप स्मीयर, मैमोग्राफी आदि की जाँच की गई।



  इस आयोजन में गैर सरकारी संगठन "कर्तव्य" की सहायता के लिए विश्वविद्यालय में जगह-जगह पर वोलंटरी डोनेशन बॉक्स रखे गए जिसमे विश्वविद्यालय के अधिकारियो और कर्मचारियों ने ब्रश, कंघा, शैम्पू, साबुन, तेल, रूमाल, नेल कटर, टूथपेस्ट, सांइटिज़ेर्स, सेनेटरी नैपकिन्स, स्कूल बैग्स , नोटबुक, नगदी आदि स्वैच्छिक दान के रूप में दिया।
   अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह को लोकप्रिय करने के लिए थीम "पिंक डे" पर सभी अधिकारी और कर्मचारी (पुरुष / महिला) इस समारोह में चार-चाँद लगाने के लिए पिंक कपड़े पहनकर शारदा विश्वविद्यालय पहुंचे और सारा कैंपस पिंक रंग से जगमगा उठा ।
     मेडिकल विंग के प्रो. चांसलर डॉ पी. एल. करिहोलू ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह पर कहा की इस स्वैच्छिक दान से बेघर या गरीबी से जूझ रहे लोगो को कुछ राहत जरूर मिलेगी।
       शारदा अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आशुतोष निरंजन ने इस अवसर पर कहा की क्या आप अपने व्यक्तिगत स्वच्छता आइटम के बिना गर्मी के दिनों में कोई दुर्गन्ध, कोई इत्र या कोलोन, कोई शरीर साबुन, कुछ भी नहीं है ऐसी कल्पना कर सकते हैं? ऐसी कल्पना के बारे में सोचना हमारे लिए बहुत मुश्किल होगा। इसलिए स्वैच्छिक दान अवश्य करे।
        स्कूल ऑफ़ मेडिकल साइंस की डीन डॉ मनीषा जिंदल ने बताया की हम गरीब महिलाओं की वास्तविकता के बारे में नहीं सोचते हैं और हर महीने उनके पीरियड्स होने पर क्या होता है? उन महिलाओं के लिए बने मासिक धर्म उत्पादों को खरीदने के लिए उनके पास रुपयों का अभाव होता है। जिस कारण से ये महिलाये पीरियड्स के दौरान गन्दा कपडा उपयोग करती है जिससे इन्हे संक्रमण होने का खतरा बना रहता है। इसलिए स्वैच्छिक दान के रूप में सेनेटरी नैपकिन्स का भी दान करे  शारदा विश्वविद्यालय के मानव संसाधन की निदेशक नीलम गिल मल्होत्रा ने बताया की विश्वविद्यालय में आज पुरुष अधिकारियो और कर्मचारियों ने पिंक कपडे पहनकर यह साबित कर दिया है की पुरुष का व्यवहार में महिलाओ के प्रति दिन-प्रतिदिन सम्मान बढ़ रहा है और वो महिलाओ के साथ हर स्थिति में कंधे से कन्धा मिलकर चलने के लिए तैयार है ।
शारदा विश्वविद्यालय के एडमिशन सेल के निर्देशक राजीव गुप्ता ने "इंटरनेशनल विमेंस डे" के अवसर पर महिला छात्राओं के लिए उनके एडमिशन रजिस्ट्रेशन फॉर्म में एक सप्ताह के लिए 50 %  की छूट देने की घोषणा की है।इस कार्यक्रम में शारदा विश्वविद्यालय के सभी विभागों और स्कूलों के अधिकारियो और कर्मचारियों (पुरुष / महिला) ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।