शारदा हॉस्पिटल ने कोरोना से निपटने के लिए जिला प्रशासन को मदद की पहल

ग्रेटर नोएडा (फेस वार्ता भारत भूषण शर्मा):शारदा हॉस्पिटल प्रबंधन ने आज निर्णय लिया कि  कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए अपने हॉस्पिटल में स्पेशल वार्ड तैयार करेगा। कल जिलाधिकारी बृजेश नारायण सिंह ने शारदा विश्वविद्यालय प्रबंधन से हॉस्पिटल में कोरोना के मरीजों के लिए विशेष प्रबंध करने का आग्रह किया था। आज चिकित्सा अधीक्षक डॉ आशुतोष निरंजन के उच्च स्तरीय बैठक में निर्णय लिया गया कि शरुआत में 100 क्वारेंटाइन बेड, 20 आइसोलेशन तथा दो वेंटिलेटर सपोर्ट को तैयार किया जाएगा। 



शारदा हॉस्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ आशुतोष निरंजन ने सभी संबंधित विभागों को तैयार रहने के लिए कहा है। इसके लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है। इस बात की जानकारी डॉ अजीत कुमार ने दी