सेविंग बैंक अकाउंट पर एवरेज मंथली बैलेंस की अनिवार्यता खत्म-एसबीआई

देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने बुधवार को अपने ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी का ऐलान किया। बैंक ने सभी तरह के सेविंग बैंक अकाउंट पर एवरेज मंथली बैलेंस की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है। बैंक की ओर से कहा गया है कि बैंक के ग्राहकों को परेशानी मुक्त बैंकिंग सेवा उपलब्ध कराने एवं देश में वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने के लिए यह कदम उठाया गया है। एसबीआई के इस फैसले से 44ण्51 करोड़ ग्राहकों को फायदा होगा। इस समय मेट्रोए सेमी अर्बन और रुरल इलाकों में क्रमशरू 3000ए 2000 और 1000 रुपए का मिनिमम बैलेंस मेंटेन करना होता है। भारतीय स्टेट बैंक मंथली बैलेंस मेंटने नहीं करने पर ग्राहकों से पेनाल्टी वसूलता था।


इस घोषणा का ऐलान करते हुए एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा श्इस घोषणा से हमारे मूल्यवान ग्राहकों की मुस्कान और बढ़ जाएगी। एएमबी को माफ  करना बैंक का एक और महत्वपूर्ण कदम है जो ग्राहकों को अधिक सुविधाजनक एवं बेहतर बैंकिंग अनुभव के लिए उठाया गया है। हमारा मानना है कि इस कदम से हमारे ग्राहक एसबीआई और सशक्त तरीके से बैंक से जुड़ेंगे और एसबीआइ में उनका विश्वास और मजबूत होगा 
बैंक ने कहा है कि कस्टमर फस्र्ट एप्रोच को ध्यान में रखते हुए एसएमएस चार्ज को भी माफ  कर दिया है। इस कदम से बैंक के सभी ग्राहकों को उल्लेखनीय फायदा होगा।