सेक्टर 74 सुपर हाउसिंग सोसायटी में 23 परिवारों को होम कोरेन्टाइन में रखा गया पूरी सोसाइटी को कराया जा रहा है सैनिटाइज

गौतमबुद्धनगर  शासन के निर्देश पर कोरोना वायरस से बचाव एवं उसके नियंत्रण को लेकर जिला प्रशासन लगातार एक्शन में जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी गण अपने कार्य में मुस्तैदी के साथ जुटे हुए हैं।



कोरोना वायरस से बचाव एवं इस पर नियंत्रण करने के उद्देश्य से शासन के दिशा निर्देशों के अनुपालन में जिला अधिकारी बीएन सिंह के नेतृत्व में जनपद के सभी प्रशासनिक एवं स्वास्थ्य विभाग तथा अन्य विभागीय अधिकारी गण अपनी-अपनी ड्यूटी पर मुस्तैदी के साथ कार्य कर रहे हैं। सेक्टर 74 नोएडा सुपरटेक हाउसिंग सोसायटी में विगत दिवस एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने पर इस सोसाइटी को डीएम बीएन सिंह के द्वारा अस्थाई रूप से सील किया गया है। यहां पर जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीगण निरंतर अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं। इस सोसाइटी में 23 परिवारों को होम कोरेंटाइन में रखा गया है। पूरी सोसाइटी में सैनिटाइज कराने का कार्य निरंतर रूप से सुनिश्चित किया जा रहा है। होम कोरेंटाइन में रखे गए परिवारों के घर के दरवाजे पर पोस्टर लगाए गए हैं तथा सभी सोसाइटी वासियों को जिला प्रशासन का सहयोग करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। पूरी सोसाइटी में कोरोना वायरस से बचाव एवं इससे सुरक्षित बने रहने के संबंध में प्रशासनिक एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा लगातार जागरूकता कार्यक्रम भी वहां पर संचालित किया जा रहा है।