सेक्टर 70 में बाइक सवार बदमाशों ने कार सवार पर की ताबड़तोड़ फायरिंग।

संजय मित्तल नाम के एक व्यक्ति बाल कटवाने के लिए स्टाइल मिरर नाम के सैलून में अपनी गाड़ी से आये थे, जिन पर तीन लोगों ने फायरिंग की जिसमें उनके हाथ में गोली लगी है, तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया तथा डॉक्टरों से वार्ता की गयी, स्थिति को खतरे से बाहर बताया है।



प्रथम दृष्टया लूट या लूट का प्रयास नही हुआ है, घटना रंजिशन प्रतीत हो रही है, मौके पर अधिकारीगण मौजूद है, जॉच/आवश्यक कार्रवाई जारी है।