गौतमबुद्धनगर: जनपद में कोरोना वायरस से बचाव एवं जनपद के सभी नागरिकों को सुरक्षित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी बीएन सिंह तथा उनके सहयोगी अधिकारियों द्वारा लगातार कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। इस कड़ी में नोएडा के सेक्टर 137 में लाजिक्स ब्लासोम हाउसिंग सोसायटी में एक व्यक्ति कोरोना से संक्रमित पाए जाने पर उप जिलाधिकारी सदर प्रसून द्विवेदी एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा अपनी कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। संबंधित सोसाइटी में सभी को होम कोरेंटाइन में रखा जाएगा। ज्ञातव्य हो कि जिला अधिकारी के द्वारा संबंधित सोसाइटी को आगामी 26 मार्च तक के लिए लॉक डाउन किया गया है। सभी आम नागरिकों का आह्वान किया जा रहा है कि उनके द्वारा जिला प्रशासन का सहयोग प्रदान किया जाए। इस संबंध में उप जिलाधिकारी सदर प्रसून द्विवेदी के द्वारा मुनादी के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया है।
सेक्टर 137 में लाजिक्स ब्लासोम हाउसिंग सोसाइटी में एक व्यक्ति कोरोना से संक्रमित पाए जाने पर हाउसिंग सोसायटी के सभी नागरिकों को जागरूक करने की कार्यवाही।