ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने के बाद एक ओर जहां मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं गुजरात से भी कांग्रेस के लिए बुरी खबर है राज्यसभा में सीट बंटवारे को लेकर नाराज कांग्रेस के दो विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है जबकि दो अन्य विधायक बीजेपी के संपर्क में बताए जा रहे हैं सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के दोनों विधायकों ने देर रात पार्टी अध्यक्ष से मुलाकात करने के बाद अपना इस्तीफा सौंप दिया है हालांकि कांग्रेस ने इसे अफवाह करार देते हुए आरोप लगाया कि राज्यसभा चुनाव से पहले हमारे नेताओं को बरगलाने के लिए बीजेपी ऐसा कर रही है
जानकारी के मुताबिक गुजरात कांग्रेस विधायक सोमा पटेल और जेवी काकडिया ने राज्यसभा में उनके समुदाय के सदस्य को न भेजे जाने से नाराज होकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया है सोमा पटेल ने राज्यसभा सीट कोली समुदाय को देने की मांग की थी बताया जाता है कि गुजरात से कोली समुदाय के सदस्य को टिकट नहीं दिया गया है सोमा पटेल लिमडी से विधायक हैं जबकि जेवी काकडिया धारी से विधायक हैं
सीट बंटवारे को लेकर नाराज कांग्रेस के दो विधायकों ने पार्टी से दिया इस्तीफा