गौतमबुद्धनगर: जनपद गौतम बुध नगर में उत्तर प्रदेश सरकार की आबकारी नीति के अंतर्गत जिलाधिकारी बीएन सिंह के नेतृत्व में देसी विदेशी एवं बीयर की दुकानों का नवीनीकरण होने के उपरांत अवशेष दुकानों का ई लाटरी के माध्यम से आवंटन किया जाएगा, जिसके लिए दिनांक 3 मार्च से 11 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन पत्र चाहे गए हैं। इस संबंध में सरकार की इस योजना का अधिकतम लोग लाभ उठा सकें इसके लिए आबकारी अधिकारी के द्वारा एक वीडियो तैयार की गई है जिसे डीएम बार रूम के माध्यम से आम नागरिकों तक भेजा जा रहा है इसका अवलोकन करते हुए आबकारी नीति के अंतर्गत दुकानों का आवंटन प्रक्रिया में भाग लिया जा सकता है।
सरकार की आबकारी नीति के अंतर्गत देशी-विदेशी एवं बियर की दुकानों का आवंटन कराने के उद्देश्य से वीडियो का अवलोकन करें