सरकार के स्वच्छता कार्यक्रम को जनपद में दृढ़ता के साथ किया जा रहा है संचालित

गौतमुद्धनगर: स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत जिलाधिकारी बीएन सिंह के नेतृत्व में जनपद का पंचायत राज विभाग लगातार कार्यवाही सुनिश्चित कर रहा है ताकि इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम का जनपद में सभी ग्रामीण क्षेत्रों को भरपूर लाभ प्राप्त हो सके। इस श्रंखला में आज पंचायत राज विभाग के अधिकारियों एवं स्वच्छता ग्राहियों के द्वारा जेवर तहसील के अंतर्गत व्यापक स्तर पर ग्रामों में एवं विद्यालयों में सफाई के लिए विशेष अभियान संचालित करते हुए ग्रामों एवं विद्यालयों को स्वच्छ बनाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।



जिला पंचायत राज अधिकारी ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि यह कार्यक्रम जनपद में लगातार जारी है और ग्रामीण क्षेत्रों में तथा विद्यालयों में प्रतिदिन सफाई के लिए विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है।