ग्रेटर नोएडा:रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा द्वारा कोरोना वायरस से बचने के लिये अपने क्लब के सदस्यों को मास्क, सेनेटाइजर व जागरूकता प्रचार सामग्री का वितरण किया।*
*पूर्व अध्यक्ष सौरभ बंसल ने बताया कि कोरोना वायरस का खतरा भारत में आने वाले दिनों में बढ़ सकता है क्योंकि हम 3rd स्टेज में प्रवेश करने जा रहे है।
इससे बचने के लिये आने वाला सप्ताह बहुत महत्वपूर्ण है। यदि हमने जागरूक रहकर इस संक्रमण को ज्यादा लोगो में फैलने से रोक दिया और इसकी चैन को ब्रेक कर दिया तो हम इस महामारी के खतरे से बाहर आ सकते है। इसके लिये हम सभी को मिलकर भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे जागरूकता अभियान का हिस्सा बनकर अन्य लोगो को जागरूक करना होगा। तभी हम कोरोना को हरा कर भारत से भगा पायेंगे।*
*क्लब अध्यक्ष डॉ0 के के शर्मा ने बताया कि इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिये रोटरी क्लब ने एक छोटा सा प्रयास किया है अपने सभी क्लब सदस्यों को मास्क, सेनेटाइजर व जागरूकता प्रचार सामग्री वितरित की। सभी सदस्यों से निवेदन किया कि प्रचार सामग्री के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगो को जागरूक करने में सहयोग करें।*
*मीडिया प्रभारी विनोद कसाना ने बताया कि जनजागरूकता से ही इस भयानक बीमारी से बचा जा सकता है।
इस अवसर पर के के शर्मा विनोद कसाना सौरभ बंसल मुकुल गोयल, कपिल गुप्ता, प्रीति अग्रवाल, अमित राठी, प्रवीण गर्ग, विनय गुप्ता, विजय शर्मा, दिनेश गर्ग, कुलदीप भारद्वाज, मूलचंद शर्मा, दिनेश शर्मा, जितेंद्र, चौहान, अनिल गुप्ता, अशोक अग्रवाल, विकास गर्ग पंकज अग्रवाल व अन्य रोटेरियन उपस्थित रहे।