राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के रूप में जनपद में स्थापित सभी कारखानों के संचालक कराये सम्यक कार्यक्रमों का आयोजन।

गौतमबुद्धनगर :जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर बीएन सिंह के निर्देशों के अनुपालन में उप निदेशक कारखाना नोएडा गौतम बुद्ध नगर ने कारखानों के संचालकों का आह्वान करते हुए जानकारी दी है कि औद्योगिक इकाइयों में श्रमिकों के लिए औद्योगिक सुरक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए 4 मार्च 2020 को 49 वें राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के रूप में मनाया जाना है। सुरक्षा दिवस के अवसर पर कारखानों में औद्योगिक दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए सुरक्षा संबंधी प्राविधानों, नियमों एवं विधियों से कर्मकारों को भलीभांति जानकारी कराने के लिए सम्यक कार्यक्रमों का आयोजन कराया जाये ताकि उनमें औद्योगिक सुरक्षा के प्रति न केवल जागरूकता पैदा हो सके, बल्कि कार्य की कुशलता व उत्पादकता में वृद्धि प्राप्त की जा सके। सुरक्षा दिवस/सप्ताह का उद्देश्य श्रमिकों एवं जन सामान्य में औद्योगिक सुरक्षा के प्रतिबद्धता को पुर्नजीवित किये जाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।उन्होंने जानकारी देते हुए बताया की समस्त कारखानों के संचालकों के द्वारा अपने अपने कारखानों में 4 मार्च 2020 को राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के रूप में मनाये और सुरक्षा सप्ताह का भी धूमधाम से आयोजन करें, जिसमें कारखानों के प्रबंधकों, सुपरवाइजर, कर्मकारों तथा श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों को सम्मिलित करते हुए सुरक्षा गोष्ठी एवं सेमिनार का आयोजन करके सुरक्षा संबंधी नियमों, विधियों, प्रबंधों व उपायों से कर्मकारों को अवगत कराया जाये। कारखानों के मुख्य द्वार व विभागों में सेफ्टी बैनर तथा पोस्टर लगाए जायें।