वायरस के प्रसार को रोकने के प्रयास में, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 22 मार्च, 2020 को सुबह सात बजे से रात्रि नौ बजे तक जनता कर्फ्यू का पालन करने की अपील का स्मरण किया जा रहा है।इस कष्टकर समय के दौरान राष्ट्र के निस्वार्थ सेवा प्रदाताओं के प्रयासों को सैल्यूट करने के लिए, लोगों से उनके दरवाजों, बालकोनियों में कल शाम खड़े होने और पांच मिनट तक ताली बजाने और घंटी बजाने के द्वारा कृतज्ञता जाहिर करने की प्रधानमंत्री की अपील का स्मरण किया जा रहा है।
राष्ट्र के निस्वार्थ सेवा प्रदाताओं को कल सायं पांच बजे धन्यवाद देने की अपील