जेवर: पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर व पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा के दिशा निर्देशन में वांछित अपराधियों/अभियुक्तों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत
जेवर पुलिस ने 2 वांछित अभियुक्त 1. लोकेश पुत्र घमंडी, 2. कृष्ण उर्फ कल्लू पुत्र रमेश निवासीगण गांव दयानतपुर थाना जेवर जनपद गौतमबुद्धनगर संबंधित मु.अ. स. 109/20 धारा 147,148,149,336,323,504 भादवि व 3(2)V SC/ST एक्ट,थाना जेवर को जेवर पुलिस द्वारा दयानतपुर अंडरपास से गिरफ्तार किया गया, व 3 अभियुक्त 1. शैलेन्द्र पुत्र कालू, 2. रोहित पुत्र कालू व 3. कमल पुत्र भारत समस्त निवासी गांव चांदपुर थाना रबूपुरा, जनपद गौतमबुद्धनगर संबंधित मु. अ. स. 31/20 धारा 147,148,149,452,323,308,504, 506 भादवि व 3(2)V SC/ST एक्ट,थाना रबूपुरा को रबूपुरा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। सभी पांचो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है ।