पुलिस मुठभेड़ के दौरान 25000 के इनामी बदमाश के पैर में लगी गोली

दादरी:  दिनांक 14-15/01/2020 को थाना दादरी के क्षेत्र में एक एस क्रोस गाडी नं0 UP 87L 7402 रंक सफेद चालक राजू पुत्र रूप सिंह नि0 गाँव कुरामई थाना कासगंज जिला कासगंज से कार लूट ली गई थी जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0 68/2020 धारा 395 भादवि पंजीकृत है।दिनांक 17.01.2020 को पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार हुए थे और दो बदमाश भागने में सफल हो गए थे । अभियुक्त शिवांशु और इरशाद पर पच्चीस पच्चीस हजार का इनाम भी घोषित किया गया है।



आज आज दिनांक को अभियुक्त शिवांशु पुत्र गिरीश चंद्र मिश्रा निवासी मोहल्ला दिनेश नगर अंटू पत्रकार वाली गली थाना कोतवाली नगर जिला एटा को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है जिसमें इसके बाये पैर में एक गोली लगी हुई है इसे हॉस्पिटल भेजा जा रहा है आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। इससे एक अदद तमंचा ,12 बोर 1 खोखा कारतूस और ढेर सारे जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं ।एक बदमाश इरशाद भागने में सफल हो गया इसके लिये  कॉम्बिंग की जा रही है।
फरार अभियुक्त
इरशाद पुत्र विशार नि0 फैक्ट्री वाली गली एचडीएफसी बैंकके पास सूरजपुर गौतमबुद्धनगर 


आपराध करने का तरिका – 
 अभियुक्तगण  द्वारा गाडीयो को बुक कर ले जाने के बहाने लाया जाता है उसके बाद गाडी को नोएडा क्षेत्र में सुनसान स्थानो पर ड्राईवर से लूट ली जाती है । 



फरार अभियुक्त-
1. इरशाद पुत्र विशार नि0 फैक्ट्री वाली गली एचडीएफसी बैंकके पास सूरजपुर गौतमबुद्धनगर 
बरामदगी – 
अभियुक्त शिवांशु के कब्जे से एक अदद तमंचा 12 बोर मय 4 जिन्दा कार0 व नाल में फसा एक खोखा कार0  लूटी गई एस क्रॉस गाड़ी की आर सी बीमा व अन्य कागजात और एक सीडी डिलक्स मोटरसाइकिल बिना नंबर  बरामद किये गये है ।  


गिरफ्तार करने वाले अधिकारी/कर्मचारी-


1) प्रभारी निरीक्षक श्री दिनेश सिंह
2) उ.नि. शैलेन्द्र तोमर
3) उ.नि. राकेश बाबू
4) उ.नि. सोहनवीर सिंह
5) उ.नि. अनुज कुमार
6) कां बिजेंद्र 
7) कां नितिन 
8) कां. अंकित भड़ाना 
9) कां. मोनू