फ्लोर टेस्ट से पहले बीजेपी के दिग्गज नेताओं की बैठक

कमलनाथ सरकार को सोमवार को फ्लोर टेस्ट का सामना करना है। इससे पहले दिल्ली में बीजेपी के दिग्गज नेताओं की बैठक हुई। इस बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस से बीजेपी में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे।केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के आवास पर हुई बैठक में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद हैं। इसके बाद तीनों नेताओं ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से मुलाकात की। मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को सोमवार को राज्यपाल के अभिभाषण के तत्काल बाद विश्वास प्रस्ताव पर मतदान कराने के निर्देश दिए हैं। राज्यपाल ने पत्र भेजकर शनिवार मध्यरात्रि के आसपास कमलनाथ को ये निर्देश दिए हैं।
मध्यप्रदेश विधानसभा का सत्र 16 मार्च 2020 को प्रातः 11 बजे प्रारंभ होगा और राज्यपाल के अभिभाषण के तत्काल बाद एकमात्र कार्य विश्वास प्रस्ताव पर मतदान होगा। इसके अलावा राज्यपाल ने निर्देश दिए हैं विश्वासमत मतविभाजन के आधार पर बटन दबाकर ही होगा और अन्य किसी तरीके से नहीं किया जाएगा।