ऑपेरशन में ग्रेटर नोएडा जोन से कुल 240 लोग 290 ipc के तहत गिरफ्तार।चालान किया

चेकिंग के दौरान SOG ग्रेटर नोएडा और थाना बीटा 2 पुलिस द्वारा एक 10 टायरा ट्रक पकड़ा गया हैं जिसमें 21 टन वजन का माल लदा है। अवैध शराब होने की संभावना।ड्राइवर के पास से दाल के कागजात मिले है।




शेष तस्करी कर ले जाने वाली शराब है।गिनती की जा रही है।संभवतः 30 लाख से अधिक कीमत की शराब हो।


ऑपेरशन में ग्रेटर नोएडा जोन से कुल 240 लोग 290 ipc के तहत गिरफ्तार।चालान किया जा रहा है।