सेक्टर 31 निठारी में युवाओं द्वारा स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। स्वागत समारोह में किसान एकता संघ के नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष अर्जुन प्रजापति का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। स्वागत समारोह में सपा के जिला अध्यक्ष बीर सिंह यादव मुख्य अतिथि और सपा के जिला प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहे जहाँ उनका फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए बीर सिंह यादव ने कहा कि युवा ही देश का भविष्य हैं इसलिए यह जरूरी है कि वह पढ़ाई के साथ सामाजिक कार्यों में भी अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। उन्होंने अर्जुन प्रजापति को किसान एकता संघ का महानगर अध्यक्ष बनने पर बधाई दी।
इस अवसर पर सपा जिला प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने स्वागत के लिए युवाओं का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि नोएडा सहित पूरे प्रदेश में किसान अपनी समस्याओं को लेकर आंदोलनरत हैं और सरकार उनकी समस्याओं के समाधान में कोई रुचि नहीं ले रही है। किसान अगर अपनी आवाज उठता है तो उसे जेल भेज दिया जाता है। आशा है कि किसान एकता संघ उनकी आवाज को बुलंद करेगा।
इस अवसर पर किसान एकता संघ के महानगर अध्यक्ष अर्जुन प्रजापति ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसका वह पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करेंगे। किसानों की समस्याओं के समाधान कराने में वह कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।
इस अवसर पर पिन्टू प्रजापति,भजन कुमार,प्रताप ,विपिन ,रंजीत यादव,मदन साहु,संतु,मुकेश कुमार,रोहन
नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष अर्जुन प्रजापति का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत