मोबाइल फोन को 18 फीसदी के टैक्‍स स्‍लैब में शामिल किया गया

 काउंसिल की 39 वीं बैठक मेंमोबाइल फोन को 18 फीसदी के टैक्‍स स्‍लैब में शामिल किया गया  है इससे पहले ये प्रोडक्‍ट 12 फीसदी के स्‍लैब में था इस लिहाज से मोबाइल फोन पर टैक्‍स में 6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है मोबाइल फोन खरीदना पहले के मुकाबले अब महंगा हो जाएगा ये आम लोगों के लिए किसी झटके से कम नहीं है कोरोना वायरस की वजह से पहले ही इसकी कीमत में तेजी आने की आशंका है बता दें कि चीन से सप्लाई प्रभावित होने के कारण ज्यादार ब्रांड के मोबाइल फोन महंगे हो रहे हैंGST काउंसिल बैठक के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि अब माचिस पर 12 फीसदी का जीएसटी लगेगा पहले हाथ से बनाए गए माचिस पर 5 फीसदी और मशीन से बनाए गए माचिस पर 18 फीसदी का टैक्स लगता था इसके अलावा जीएसटी नेटवर्क को और अधिक बेहतर बनाया जाएगा इसके लिए आईटी कंपनी इन्‍फोसिस के को फाउंडर नंदन नीलेकणी ने प्रजेंटेशन भी दिया हैइसके साथ ही एयरक्राफ्ट के मेंटेनेंसए रिपेयर एंड ओवरहॉल MRO सर्विस पर जीएसटी की दर में कटौती की गई है पहले ये 18 फीसदी के स्‍लैब में आता था जो अब घटाकर 5 फीसदी कर दिया गया है जीएसटी काउंसिल ने ये फैसला भारत में सर्विस को बढ़ावा देने के मकसद से लिया है निर्मला सीतारमण ने कारोबारियों को राहत देते हुए बताया कि वित्त वर्ष 2018-19 के लिए वार्षिक रिटर्न दाखिल करने की डेडलाइन को 30 जून 2020 तक बढ़ाया जाएगा वहीं 2 करोड़ रुपये से कम कुल कारोबार वाले टैक्‍स पेयर्स को 2017-18 और 2018-19 के वार्षिक रिटर्न के लिए लेट फीस नहीं देनी होगी ये नियम विवरण के समाधान दाखिल करने में देरी होने पर भी लागू होगा