महिला के घर पर आकर हमला करने वाला गिरफ्तार

 दिनांक 06.03.2020 को एक महिला द्वारा थाना एक्सप्रेस वे,जनपद गौतमबुद्वनगर पर उपस्थित आकर अपनें घर पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गोली चलाकर हमला करनें की तहरीरी सूचना दी थी ।



इस सूचना पर थाना एक्सप्रेस वे पर मु0अ0सं0 71/2020 धारा 307/427 भादवि पंजीकृत किया गया था । 



घटना का सफल अनावरण करते हुए दिंनाक 07.03.2020 को  अभियुक्त पुनीत सिसोदिया पुत्र हुकम सिंह सिसोदिया नि0 फ्लैट न0- 1507, टावर नं0 केएम 30, जे0पी0 कोसमोस सोसाईटी, सै0-134 नोएडा को घटना में प्रयुक्त ब्लैक स्कार्पियो रजिस्ट्रेशन नं0- यूपी 16 बीएम 9322,  घटना में प्रयुक्त एक लाईसैंसी रिवाल्वर 0.32 बोर, 106 जिन्दा कारतूस 0.32 बोर व एक आई फोन सहित पंचशील अण्डरपास थाना एक्सप्रेस वे के पास से गिरफ्तार किया गया । विवेचना से अभियोग में धारा 30 आयुध अधिनियम की वृद्धी भी की गयी है । अभियुक्त पुनीत सिसोदिया हथियारो के साथ स्टाइलिस  फोटो खिचाने व टिक टोक वीडियो बनाने का शौकीन है ।अभियुक्त के जनपद गौतमबुद्धनगर से बनें शस्त्र लाईसैंस को निलंबित करानें की कार्यवाही की जायेगी ।घटना के शीघ्र व सफल अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी पर पुलिस आयुक्त, पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली  पुलिस टीम को उत्साह वर्धन हेतू रूपये 50,000/- के नगद पुरुस्कार प्रदान किये जाने की घोषणा की गयी है ।


गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता
पुनीत सिसोदिया पुत्र हुकम सिंह सिसोदिया निवासी फ्लैट न0- 1507, टावर नं0 केएम 30, जे0पी0 कोसमोस सोसाईटी, सै0-134 नोएडा स्थायी पता ग्राम ऊंचा मीरपुर, थाना जारचा, गौतमबुद्धनगर ।


अभियुक्त से बरामदगी का विवरण
1. एक लाईसैंसी रिवाल्वर 0.32 बोर ,2. 106 जिन्दा कारतूस 0.32बोर
3. एक स्कार्पियों ब्लैक कलर रजि0 नं0 यूपी 16 बीएम 9322, 4. एक आई फोन , एप्पल कंपनी का


गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1. विमल कुमार सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त तृतीय,2.  भुवनेश कुमार, प्रभारी निरीक्षक, थाना एक्सप्रेसवे,3.  गुरविन्द्र सिंह, उप निरीक्षक, थाना एक्सप्रेसवे, 4.  मितेन्द्र सिंह, उप निरीक्षक, थाना एक्सप्रेसवे, 5. एचसी 80  सुशील त्रिपाठी, थाना एक्सप्रेसवे ,6. एचसी 999  सतेन्द्र कुमार, थाना एक्सप्रेसवे, 7. का0 2618  मोहित कुमार, थाना एक्सप्रेसवे