लॉक डाउन के दौरान समस्त जनपद वासियों के लिए सब्जी एवं फलों की पर्याप्त व्यवस्था

 गौतमबुद्धनगर  491 गाड़ियां सब्जी एवं फल लेकर जनपद में विभिन्न गंतव्य स्थानों को की गई रवाना कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए शासन के निर्देशों में आगामी 14 अप्रैल तक लॉक डाउन किया गया है। इस अवधि के दौरान समस्त जनपद वासियों को शुद्ध फल एवं सब्जियां उपलब्ध हो सके इसके लिए जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह के नेतृत्व में मंडी सचिव संतोष कुमार एवं उनके सहयोगियों के द्वारा निरंतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं और सभी जनपद वासियों तक फल एवं सब्जी पहुंचाने का वृहद स्तर पर कार्य सुनिश्चित किया जा रहा है।



मंडी सचिव फेस 2 संतोष कुमार ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि आज 491 गाड़ियां फल एवं सब्जियां लेकर जनपद में विभिन्न गंतव्य स्थानों के लिए रवाना हुए हैं ताकि सभी नागरिकों को ताजी सब्जी एवं फल फ्रूट उपलब्ध हो सके।